Advertisement

Sambhal: मुस्लिम धर्मगुरु का बड़ा बयान कहा-‘होलिका दहन स्थलों की ओर ना जाएं मुसलमान’

Share
Advertisement

होली और शबे बारात पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को संभल(Sambhal) का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तो वहीं संभल के मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ ने होली और शबे बरात पर्व के एक ही दिन होने के मद्देनजर सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में हिंदू और मुसलमानों के पुरखे साथ रहते आए हैं इसलिए कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे फसाद हो और शासन प्रशासन का सिर शर्म से झुके।

Advertisement

“होलिका दहन वाली जगह जाने से करें परहेज”

संभल के मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ ने कहा है कि-‘होली एवं शबे बरात का पर्व एक ही दिन है इस दिन मुसलमान होलिका दहन स्थलों की ओर न जाएं और वहां जाने से पूरी तरह से परहेज करें। वहीं होली वाले दिन शबे बरात का भी पर्व है और मुसलमानों को कब्रिस्तान भी जाना है इसलिए मुस्लिम लोग मगरिव और असर के बाद कब्रिस्तान जाएं इशा के बाद न जाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई मुसलमान इशा के बाद चला जाता है तो हिंदू भाई जिम्मेदारी से सेफ जाने का रास्ता दे दें। उस पर रंग एवं गुलाल न पड़े।

मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम पुरखे साथ रहते आए हैं इसलिए कोई ऐसा काम न करें जिससे फसाद हो शासन प्रशासन का सिर शर्म से झुके सभी को मिल जुलकर कर देश को आगे बढ़ाना है। मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ का ये बयान जहां देश की एकता और भाईचारे का मिसाल बनेगा वहीं होली, शबे बरात को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की प्रशासन की मुहिम में भी मददगार होगा।

बहराल, होली पर्व एवं शबे बारात पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने जिस तरह से दोनों समुदाय के लोगों से अपील की है ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि मुस्लिम धर्मगुरु के भाईचारे वाले बयान का लोग कितना पालन करते हैं।

संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Sambhal: सपा नेता का भड़काऊ बयान कहा-‘अगर भारत हिन्दू राष्ट्र बना तो…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *