Advertisement

हाथ में रिवाल्वर लिए नेता जी पहुंचे अस्पताल, सकते में आए लोग

Revolver in Netaji's hand

Revolver in Netaji's hand

Share
Advertisement

Revolver in Netaji’s hand: भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के वरिष्ठ नेता, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्‍वर लिए अस्पताल पहुंचे। उनको देखकर लोग सकते में आ गए। जब लोगों ने सवाल किए तो उन्होंने देशी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि पहले उनकी जान के पीछे चोर-बदमाश लगे हुए थे, अब नेता।

Advertisement

पोती का कराना था सिटी स्कैन

जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल मंगलवार की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए। पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था। इस दौरान विधायक के हाथ में रिवाल्वर देख लोग सकते में आ गए।

Revolver in Netaji’s hand: बोले, राजनेता लगे जान के पीछे, इधर-उधर हुआ तो ठोंक देंगे

कारण पूछने पर विधायक ने लोकल भाषा में कहा कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे। पहले चोर-बदमाश थे जान के दुश्‍मन, अब नेता, फिर बोले जब से एमपी बनने की तैयारी में हैं, राजनीतिज्ञ लोग लगे हुए हैं कि यह जिंदा रहेगा तो एमपी बन जाएगा। इसलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं, जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोंक देंगे। विधायक गोपाल मंडल निश्चिंत भाव से बोले कि हमारी आबादी अधिक है तो एमपी तो बनेंगे ही न।

Revolver in Netaji’s hand:  बोले- कोई विवाद नहीं, ये हमारा स्टाइल

उन्होंने कहा कि गाड़ी से पोती के साथ अस्पताल आए, सिटी स्कैन कराया। सब ठीक था, लौट रहे हैं। कहीं कोई विवाद नहीं। हमारा यही स्टाइल है, हमारे लोग, हमारे वोटर हमारी अदा के दीवाने हैं। हम भी उनके लिए दिन-रात कभी भी, कहीं भी किसी से टकराने के लिए तैयार रहते हैं।

पहले भी रहा है विवादों से नाता

विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। कभी गोपालपुर से आए मरीज के उपचार में देरी पर एक डाक्टर को एके-47 से भून देने की धमकी दी थी। कभी डीएसपी को इलाके के युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर गंगा में फेंक देने की धमकी दे चुके हैं।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले तेजस्वी- डरी हुई है बीजेपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *