Bihar: ‘गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बिहार ने हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि’

Praise of Bihar Government
Praise of Bihar Government: पटना में मंगलवार को जेडीयू प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसको संबोधित करते हुए बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीति आयोग और यूएनडीपी की संयुक्त रिपोर्ट आई है। इसमें दर्शाया गया है कि गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बिहार ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
‘सीएम नीतीश की योजनाओं के नतीजे सतह पर दिखने लगे’
उन्होंने कहा, संयोग से 2005-06 से 2022-23 तक की रिपोर्ट उसमें शामिल है और 2005 से ही नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री बिहार का पदभार संभाला था। तब से लगातार उन्होंने गरीबों की आर्थिक उन्नति के लिए और उनकी तरक्की के लिए जो योजनाएं चलाईं, उनके नतीजे अब सतह पर दिखने लगे हैं।
‘गरीबी उन्मूलन में बिहार अव्वल’
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का विषय है कि आज इस उपलब्धि की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। गरीबी उन्मूलन की दिशा में बिहार अव्वल रहा है। इसके लिए सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगतिशील नीतियां रही हैं। वहीं बिहार सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रम इसके मुख्य कारक रहे हैं। यह बताता है कि आने वाले समय में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का भविष्य कितना सुरक्षित, उज्ज्वल और चमकदार रहेगा।
‘सीट शेयरिंग जल्दी होती तो अच्छा होता’
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम लोगों के नेतृत्व की खासियत रही है, सुशासन और न्याय के साथ विकास। सीट शेयरिंग पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी का शुरू से मानना रहा है कि सीट शेयरिंग जल्दी हो जाती तो अच्छा होता। उन्होंने कहा कि गठबंधन में कहीं कोई नाराजगी नहीं है। 2024 की चुनौतियां से निपटने के लिए हमारी तैयारी चल रही है।
‘भगवान राम में अटूट आस्था’
संयोजक के पद के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही इस बात को कहते आए हैं कि हमें कोई पद नहीं चाहिए। इसलिए पद का ऑफर आया तो हमारे नेता ने कह दिया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि हम बचपन से राम मंदिर जाते रहे हैं और भगवान राम में हमारा अटूट आस्था है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: अपहरण के बाद बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी दबोचा
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar