ओडिशा में बोले पीएम मोदी… चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है

PM Modi in Odisha
PM Modi in Odisha: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के गंजम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है। 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था वहां मैंने अयोध्या दर्शन किए आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं. भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से हमारी सभी घोषणाओं पर अमल करेंगे।
उन्होंने कहा, चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है। आज छ: मई है और छ: जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा, 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह होगा। जैसे त्रिपुरा को 30 साल से ज़्यादा के कम्युनिस्ट और कांग्रेस के शासन ने तबाह कर दिया। वहां के लोगों के भाजपा को जिताया और पांच साल में लोगों ने काफी काम किया और अब त्रिपुरा तेज़ गति से विकास कर रहा है। उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था के लिए बदनाम हो चुकी थी हमें मौका दिया योगी जी बैठे और आज उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar: रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर हमला, बोले… ये लोग आतंकवादियों के साथ समझौता करते हैं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप