Advertisement

Bihar: वोट का महत्व समझाते-समझाते ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर…

PK to Voters

PK to Voters

Share
Advertisement

PK to Voters: वीरपुर प्रखंड के जगदर एवं वीरपुर में आयोजित जनसभा जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लोगों को वोट का महत्व समझाया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा और लोगों से अपने वोट का महत्व समझने को कहा।

Advertisement

‘पुराने ढर्रे पर चले तो आपके बच्चे करेंगे मजदूरी’

प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप लोग पुराने ढर्रे पर ही चलते रहंगे और वोट देते रहेंगे तो आपके बच्चे मजदूरी ही करेंगे। वह बोले, किसी नेता या पार्टी के जीतने से आपका जीवन नहीं बदल सकता। नेता और पार्टी तो जीत जाते हैं लेकिन आपको क्या मिला यह सोचने की बात है।

‘नाली, गली के मुद्दे से ऊपर उठिए’

उन्होंने कहा, पहले बिहार में कांग्रेस थी, फिर आरजेडी आई और फिर नीतीश। केंद्र में मोदी सरकार है. आप सोचिए आपके जीवन में कोई सुधार हुआ? अब गरीबी से आगे निकलने का समय है। नाली, गली के मुद्दों से ऊपर नहीं उठे तो आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। अपने बच्चों के बारे में सोचिए और वोट कीजिए तभी कुछ अच्छा होगा। पीढ़ियां सुधरेंगी। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, पांच किलो अनाज तो देते हैं पर बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोचते। इस पांच किलो अनाज से आपकी गरीबी दूर नहीं होगी।

‘विकास के लिए आगे आइए’

उन्होंने कहा, जात-पात और धर्म से ऊपर उठिए। विकास के लिए आगे आइए। तभी आपका और आपके परिवार का भला होगा। बच्चों के अच्छे भविष्य को ध्यान में रखकर वोट कीजिए।

यह भी पढ़ें: क्या होने वाला है…?, नोटिस लेकर राबड़ी आवास पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *