Advertisement

Thyroid In Children: थायराइड से बच्चों की मेंटल ग्रोथ पर पड़ता है असर, जानें कैसे करें बचाव?

Thyroid In Children: थायराइड से बच्चों की मेंटल ग्रोथ पर पड़ता है असर, जानें कैसे करें बचाव?

Thyroid In Children: थायराइड से बच्चों की मेंटल ग्रोथ पर पड़ता है असर, जानें कैसे करें बचाव?

Share
Advertisement

Thyroid In Children: भारत में थायराइड की बीमारी के मामले अब हर साल बढ़ रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण आजकल की गलत खानपान की आदतें इस बीमारी का बढ़ने का कारण बन रही हैं। थायराइड की बीमारी थायराइड हार्मोन में गड़बड़ी के कारण होती है। महिलाओं में थायराइड के केस ज्यादा आते हैं।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटे बच्चे भी इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं।

Advertisement

10 हजार बच्चों में से 37 को थायराइड

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, भारत में हर 10 हजार बच्चों में से 37 को थायराइड की समस्या है। बच्चों में इस बीमारी के लक्षण आसानी से पहचान में भी नहीं आते हैं।

 आयोडीन की कमी से बच्चे हो रहे है थायराइड का शिकार

भोजन में आयोडीन की कमी होने से भी बच्चे थायराइड का शिकार हो जाते हैं। कुछ मामलों में तो ऑटोइम्यून बीमारी की वजह से भी थायराइड हो जाता है। अगर पेट में बच्चे को अच्छा पोषण नहीं मिला है तो भी थायराइड की बीमारी होने का रिस्क रहता है।

थायराइड से मेंटल ग्रोथ पर भी होता है असर

बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में डॉ. दीपक कुमार सुमन बताते हैं कि थायराइड बीमारी की वजह से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर गहरा असर पड़ता है।

बच्चों में थायराइड के लक्षण

बच्चों में थकावट

इम्यूनिटी का कमजोर होना

स्किन में सूखापन

दांतों का कमजोर होना

बालों का कमजोर होना

मोटापा बढ़ना

अचानक वजन कम होना

आखों में सूजन

सांस लेने में परेशानी

जानें कैसे करें बचाव

बच्चों के खानपान का ध्यान रखें

बच्चों की टीएसएच जांच कराएं

महिला को अगर थायराइड है तो बच्चे का विशेष ध्यान रखें

थायराइड के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह लें

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/controversial-statement-on-cow-urine-senthil-kumar-said-i-regret-it/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *