Advertisement

बगहा पहुंचे नित्यानंद राय, भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Nityanand at Bagha

Nityanand at Bagha

Share
Advertisement

Nityanand at Bagha: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बगहा पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। वाल्मीकिनगर विधानसभा के हर्नाटांड़ में नित्यानंद राय ने थारू समुदाय के निर्मित भवन के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं में 2024 के लिए जोश भरा।

Advertisement

Nityanand at Bagha: ‘2024 में फिर से मोदी के हाथ में होगी सत्ता की कमान’

बगहा विधानसभा के पतिलार में गरीब कल्याण उत्थान योजना के बारे में नित्यानंद राय ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार तमाम योजनाओं के साथ हितकारी काम कर रही है। ऐसे में 2024 में नरेंद्र मोदी फिर केंद्र की सत्ता पर काबिज होंगे। वहीं बिहार में हुए रेल हादसे पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए जांच की बात कही है।

Nityanand at Bagha: ‘बिचौलियों की भूमिका हुई समाप्त’

भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के 9 सालों के शासनकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज, पीएम स्वनिधि के साथ-साथ महिलाओं को उज्ज्वला योजना, मातृत्व वंदना योजना का लाभ मिला है। योजनाओं से बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है। अब सीधे खाते में योजना की राशि मिल रही है।

Nityanand at Bagha: ’देश के लोगों में जगी है राष्ट्रभक्ति की भावना’

उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33% आरक्षण मोदी सरकार की देन है। इससे हर क्षेत्र में खास कर राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। देश में शांति एवं सुरक्षा बढ़ी है। मोदी सरकार के सुशासन की देन है कि आज देश के लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगी है। घर-घर बिजली पहुंची है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया 2024 में जीत का मंत्र

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को राज्य की सभी 40 सीटों पर विजयी बनाने का संकल्प लें। साथ ही साथ केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसको लेकर कार्यकर्त्ता योजना की जानकारी आम लोगों दें।

समय से हो रहा गन्ना किसानों का भुगतान- दीपक यादव

वही इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दीपक यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के कारण ही आज किसान खुशहाल है। क्षेत्र में गन्ना के किसानों का भी समय से भुगतान हो रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी, बगहा विधायक राम सिंह, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, रविंद्र श्रीवास्तव, सतीश वर्मा, अचिंत्य कुमार लाल आदि रहे।

रिपोर्टः रंजीत कुमार पांडेय, संवाददाता, बगहा, बिहार

ये भी पढ़ें: नीतीश को झटकाः ललन पासवान ने जेडीयू से दिया इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *