Advertisement

MP Harda Blast News: पूर्व CM कमलनाथ ने की सरकार से अपील, ‘ऐसे व्यापार को सुरक्षित क्षेत्र में करें विस्थापित’

MP Harda Blast News former cm kamalnath equest-mohan-yadav-firecracker-factories-regularly-inspected-on-harda-blast news in hindi
Share

MP Harda Blast News

Advertisement

मध्य प्रदेश ( MP Harda Blast News ) के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन यादव सरकार से आग्रह किया है। इस संबंध में उनकी ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में उन्होनें लिखा कि  ‘पटाखा फैक्ट्री और बारूद भंडारण की जांच नियमित होनी चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जागी सरकार की कार्रवाई में इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कई शहरों में पटाखों के अवैध कारोबार मिले हैं.’

Advertisement

यह भी पढ़े: MP Harda Blast: हरदा में विस्फोट के बाद सीएम ने बुलाई आपात बैठक, राहत और उपचार के दिए निर्देश

मध्य प्रदेशकी बड़ी आबादी को है खतरा

पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि जाँच में पाया गया है कि शहरों में अमानक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम की वजह से मध्यप्रदेश की बड़ी आबादी खतरें में है। घनी बस्तियों में कारोबारियों ने पटाखों के कई अवैध गोदाम बना रखें हैं। कुछ जगहों पर घरों में गुपचुप तरीके से पटाखें निर्माण का काम भी चल रहा है। इसके लिए घरों में बारूद का अवैध भंडारण भी हो रहा है।

सरकार से किया आग्रह

अपनी बात को आगे लिखते हुए कमलनाथ ने कहा लिखा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि केवल हादसों के बाद कार्रवाई की ख़ानापूर्ति की बजाय सामान्य दिनों में भी पटाखा फ़ैक्ट्री एवं बारूद भंडारण की नियमित जाँच कराकर सुरक्षा मानकों का पालन सुरक्षित करायें और सघन आबादी क्षेत्रों से इस तरह के व्यापार को सुरक्षित क्षेत्रों में विस्थापित करने की दिशा में कार्य करें।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *