Advertisement

MP Election Results 2023: MP की बंपर जीत पर विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा-‘लाडली बहना’ ने नहीं, मोदी के चेहरे ने दिलाई जीत

MP Election Results 2023

MP Election Results 2023

Share
Advertisement

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली बंपर जीत में तमाम चुनावी विश्लेषको ने प्रदेश के मामा यानी कि शिवराज सिंह चौहान की ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Behna Yojana) और ‘लाडली लक्ष्मी बहना’ (Laxmi Ladli Behna Yojana) योजना को बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक बताया है। खुद प्रदेश के सीएम ने अपनी चुनावी जीत के बाद इन योजनाओं को महत्वपूर्ण बताया।

Advertisement

लेकिन लगता है कि उनकी ही पार्टी के कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अपने ही सीएम की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते क्योंकि कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में कहा कि एमपी की प्रचंड बहुमत के पीछे का राज सिर्फ और सिर्फ मोदी ब्रांड है। प्रदेश में बीजेपी की जीत के नायक नरेंद्र मोदी ही हैं, ना की लाडली बहना योजना।

मोदी जी के चेहरे से जीता मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की सबसे होट सीटों में से एक इंदौर-1 सीट पर अपनी जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता कैशाल विजयवर्गीय से मीडिया ने जब बीजेपी की बंपर जीत में लाडली बहना योजना को लेकर सवाल किया तो विजयवर्गीय भड़के हुए दिखाई दिए। पहले तो उन्होंने इसे दरबारी मीडिया का प्रोपेगेंडा बताया फिर कहा कि लाडली बहना छत्तीसगढ़ में थी क्या, लाडली बहना राजस्थान में थी क्या? उन्होंने कहा कि तीनों जगह सिर्फ़ मोदी जी का चेहरा था इसलिए पार्टी को प्रचंड जीत हासिल हुई।

विजयवर्गीय ने कहा, ‘गरीब कल्याण की हर योजना का पूरा श्रेय मोदी को जाता है, जिनके नेतृत्व में लोगों को विश्वास है और इसी कारण तीनों राज्यों में जीत मिली है… इस जीत का श्रेय मोदीजी के नेतृत्व, अमित शाहजी की रणनीति और नड्डाजी की संगठन क्षमता को जाता है.’

पार्टी हाईकमान तय करेगी प्रदेश का सीएम

बीजेपी की बंपर जीत के बाद नए मुख्यमंत्री फेस को लेकर जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो उन्होंने का कि भारतीय जनता पार्टी का वही कार्यकर्ता मुख्यमंत्री होगा, जिसको पार्टी हाईकमान तय करेगा।

गौरतलब है कि सीएम पद की रेस में कैलाश विजयवर्गीय भी है। उनके संबंध गृह मंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी से काफी अच्छे हैं। ऐसे में उनके सीएम बनने के कयास लगाए जा रहे है।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/mp-election-results-2023mp-election-results-2023-congress-angry-with-kamal-nath-over-mp-defeat-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें