Advertisement

बीजेपी ने घेरा, लेकिन नीतीश ने अभिमन्यु की तरह काम किया: ललन सिंह

Lallan Singh to BJP

Lallan Singh to BJP

Share
Advertisement

Lallan Singh to BJP: जातीय गणना(Caste Census) कराए जाने के उपलक्ष्य में जेडीयू कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(Lallan Singh), प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा(Umesh Kushwaha), मंत्री विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री मदन सहनी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री संजय झा, सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी मौजूद थे।

Advertisement

Lallan Singh to BJP: ‘जनगणना कराने के लिए नीतीश का आभार’

इस दौरान जेडीयू(JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हमलोग नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हैं। नीतीश का धन्यवाद इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बीजेपी(BJP) द्वारा साजिश रची गई और अभिमन्यु की तरह नीतीश कुमार ने गणना करवाई।

Lallan Singh to BJP: ‘केंद्र ने नकारा तो अपने दम पर कराई जनगणना’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो बार विधानमंडल से प्रस्ताव पारित किया। बताया गया कि बीते कई दशकों से जातीय जनगणना नहीं हुई है। समाज की सही स्थिति जाने बिना विकास कैसे होगा। केंद्र ने मुद्दे को नकारा तो नीतीश ने खुद जातिगत जनगणना करवाई। आर्थिक स्थिति की भी गणना हुई। रिपोर्ट प्रकशित हो गई।

Lallan Singh to BJP: ‘नीतीश से घबरा गए हैं नरेंद्र मोदी’

उन्होंने कहा कि अब सभी राज्यों में इसकी मांग हो रही है। जातीय जनगणना का एजेंडा तय होना चाहिए। बीजेपी की साजिश नहीं चलने वाली। आजकल मोदी जी(Modi Ji) घबरा गए हैं, हताशा में हैं। उसका कारण नीतीश कुमार हैं। उन्होंने पूरे विपक्ष को एकजुट कर दिया। और वो जो काम करते हैं देश में व्यापक रूप से उसकी चर्चा होती है।

Lallan Singh to BJP: ‘बीजेपी का मुद्दा, धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट लेना’

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश में जातीय जनगणना होगी और गरीब को न्याय मिलेगा। बीजेपी के लोग औंधे मुंह गिरेंगे। बीजेपी का एक ही एजेंडा है, धार्मिक उन्माद(Religious Frenzy) फैला कर वोट लेना है। बीजेपी ने क्या किया है आजतक। बीजेपी आरक्षण की विरोधी है।

Lallan Singh to BJP: ‘मीडिया पर बीजेपी का कब्जा’

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मीडिया(Media) पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है। दुष्प्रचार करते हैं और एजेंडा सेट करके खबर चलवाते हैं। बीजेपी ने नीतीश को अपमानित किया है। नीतीश के सपने में भी बीजेपी नहीं आती।

जेपी नड्डा बताएं, कौन किसके कंधे पर-ललन सिंह

जेपी नड्डा(JP Nadda) ने कहा था क्षेत्रीय पार्टी को खत्म कर देंगे और किसी को अपने कंधे पर नहीं रखेगे। इस पर ललन बोले, 2005 में नवंबर में जेडीयू 88 सीट पर और बीजेपी 55 सीट पर और 2010 में जेडीयू 115 सीट और बीजेपी 91 सीट पर जीती थी। जरा बताइए कि कौन किसके कंधे पर चढ़ा हुआ था।

‘नीतीश ही कर सकते हैं अतिपिछड़ों के साथ न्याय’

उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी पार्टी को समाप्त कर देंगे। एक नेता है जो सभी घाट का पानी हुए है। सूरज पर थूक फेंकोगे तो आपके ऊपर ही आएगा। नीतीश ही अतिपिछड़ों(Other Backward Caste) के साथ न्याय कर सकते हैं।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: अपर मुख्य सचिव पहुंचे सहरसा, अधिकारियों और स्कूलों में खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *