Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की विकास में रुचि नहीं- ललन सिंह

Lalan to BJP

Lalan to BJP

Share
Advertisement

Lalan to BJP: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने सोमवार को पत्रकारों से बात की। कहा कि देश के विकास में भारतीय जनता पार्टी की कोई रुचि नहीं है। देश को चलाने और जुमलेबाजी करने में काफ़ी अंतर है। देश चलाने के लिए गंभीरता से सोचना पड़ता है। उसके लिए नीति बनानी पड़ती है।

Advertisement

Lalan to BJP: ‘मोदी सरकार ने की सिर्फ जुमलेबाजी’

जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 9 सालों से मोदी सरकार द्वारा सिर्फ़ जुमलेबाजी की गई। केंद्र सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर विफ़ल हुई हैं। भाजपा की ओर से पटना के बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई जयंती समारोह पर चुटकी लेते हुए कहा कि कार्यक्रम में मंच पर जितने भाजपा के नेता मौजूद थे उतने ही दर्शकदीर्घा में श्रोता भी मौजूद थे।

Lalan to BJP: ‘हवा हवाई नेता हैं नित्यानंद राय’

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के जेडीयू में टूट के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की विफलता से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नित्यानंद राय अनर्गल और विवादास्पद बयान दे रहे थे। हकीकत में वो एक हवाहवाई नेता हैं। उनकी बातों पर गंभीरता से तवज्जों देने की कोई जरूरत नहीं है।

Lalan to BJP: ‘आऱक्षण विरोधी है बीजेपी’

उन्होंने कहा कि 3 दिसबंर को विधानसभा चुनावों के परिणाम आने वाले हैं। उसमें सब स्पष्ट हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी है। राज्य की सरकार ने जातीय गणना के बाद जनसंख्या की भागीदारी के अनुरूप आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

‘न्यायालय में पेश करेंगे आरक्षण संबंधी तथ्य’

उन्होंने कहा कि ग़रीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के बाद 50 फ़ीसदी वाली सीमा शर्त टूट चुकी है। हम लोगों ने आंकड़ों के आधार पर आरक्षण देने का काम किया है। इससे सम्बंधित जो भी तथ्य हैं उसे राज्य सरकार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

जन अधिकार पार्टी छोड़ जेडीयू में हुए शामिल

सोमवार को जेडीयू मुख्यालय में जन अधिकार पार्टी के दर्जनों नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में बिहार विधानपरिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष निहोरा प्रसाद एवं प्रदेश महासचिव अरुण सिंह, ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई।

इन लोगों ने ली सदस्यता

सदस्यता ग्रहण करने वालों में मोहम्मद शहजाद, नुजहत परवीन, मोहम्मद फ़िरोज़ खान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद अली, मोहम्मद राजिक, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद इम्तियाज, परवेज़ उस्मानी, सलमा ख़ातून, मनीष कुमार, अनुराग, शबनम ख़ातून सहित अन्य लोग रहे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: 6 दिसंबर को संविधान बचाओ मार्च निकालेगी जेडीयू- उमेश सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *