Advertisement

Kota Suicide Case: 10वीं की छात्र ने की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस, निष्पक्ष जांच की परिजन कर रहे मांग

Kota Suicide Case 10th student sucide in rajasthan kota sucide news in hindi
Share

Kota Suicide Case

Advertisement

राजस्थान(Kota Suicide Case) स्तिथ कोटा शहर में दिनों दिन सुसाइड के काफी अधिक केस सामने आ रहे हैं। ताजा मामले की बात की जाए तो शनिवार को भी यहां दसवी की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा की हत्या के बाद से ही काफी हड़कंप मचता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

कोटा में छात्रा ने की आत्महत्या

मिली जानकारी के अनुसार जिस समय छात्रा ने आत्महत्या को अंजाम दिया उस से समय उसे पिता भवानी शंकर मजदूरी करने गए थे। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पड़ोसी और परिजन मिलकर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचे। वहीं इस मामले में पिता भवानी शंकर ने बताया कि बेटी निकिता ने स्कूल से लौटकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जिसे लेकर उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह रही होगी जिसके कारण उनकी बेटी को ऐसा कदम उठाना पड़ा। पिता का कहना है कि पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

जांच की मांग कर रहे परिजन

इस मामले को लेकर पिता ने जांच की मांग की है। पिता भवानी शंकर का अपनी बेटी की आत्महत्या को लेकर सवाल है कि बेटी पढ़ाई में अच्छी थी और किसी प्रकार का उसको तनाव नहीं था। फिर किस कारण उसने ऐसा कदम उठाया है। इसी के साथ पिता ने पुलिस से इस मामले की उचित जांच करने की मांग की है। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है। इस जांच पड़ताल में अब तक कोई सूसाइड नोट ना मिलने की जानकारी सामने आई है।  ऐसे में आत्महत्या के क्या कारण थे, यह भी खुलासा भी नहीं हो पाया है।

पुलिस ने बताया

इस मामले में एएसआई करतार सिंह द्वारा जानकारी सामने आई है कि उर्मिला स्कूल के पास रहने वाली छात्रा, कुन्हाड़ी स्थित बीड़ के बालाजी सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने पिता और भाई के साथ घर पर रहती थी। जिस समय अपने स्कूल से वह घर पर लौटी उस समय घर पर कोई नहीं था। पिता भवानी शंकर मजदूरी पर गए थे और छोटा भाई अंकित किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था। वहीं मकान में रहने वाली किराएदार महिला जब घर में वापस लौटी उस समय छात्रा ने यह कदम उठाया जिसके बाद इस घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी गई।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-cm-baba-balaknath-tweet-related-to-cm-face-race-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *