Kanpur news: मां काली बने बच्चे ने राक्षस बने बच्चे की गर्दन पर रखा चाकू और फिर…

Kanpur news

Kanpur news

Share

Kanpur news: कानपुर के एक गांव भागवत कथा समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. यहां झांकी प्रस्तुत करने के दौरान काली बने एक बच्चे ने राक्षस बने बच्चों में से एक बच्चे के गले पर चाकू रखा. अचानक चाकू उसने जोर से खींचा ओर राक्षस बने बच्चे के गले की नसें कट कईं. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

बताया गया यूपी के कानपुर स्थित बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बबियांपुर गांव में भागवत कथा समारोह चल रहा था. इसमें देवी देवाताओं की पोशाक में बच्चों द्वारा झाकियां प्रस्तुत की जा रही थीं. इसी बीच एक बच्चा मां काली के स्वरूप में और कुछ बच्चे राक्षस की पोशाक में झांकी प्रस्तुत करने आए. इस दौरान काफी संख्या में गांव वाले भी झांकी देख रहे थे. तभी अचानक राक्षस बने बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति के क्रम में काली बने बच्चों को घेर लिया. इसी दौरान काली बने बच्चे ने एक बच्चे की गर्दन पर चाकू रखा और जोर से खींच दिया.

इस घटना में राक्षस बने उस बच्चे के गले से खून बहने लगा और वो गिर गया. आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे. इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. गांववाले कह रहे हैं कि यह हादसा बच्चों के होश खोने की वजह से हुआ है.

बताया गया कि आयोजन की परमिशन पुलिस से नहीं ली गई थी. काली बने बच्चे की उम्र तकरीबन 14 साल और राक्षस बने बच्चों की उम्र 11-14 के बीच थी. मृतक बच्चे का नाम सनी कश्यप बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मां काली बने बच्चे को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने कार्यक्रम आयोजक-संयोजक समेत तीन को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें: Bihar: अररिया में बोले जेपी नड्डा… RJD मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज का दलदल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप