Advertisement

Hathras Stampede : घटनास्थल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख बोलीं… ‘मैं खुद ही तथ्य-खोजने आई हूं’

Hathras Stampede

Hathras Stampede

Share
Advertisement

Hathras Stampede : हाथरस जिले के सिंकदराराऊ में हुई भगदड़ की घटना के बाद आज CM योगी और तमाम बड़े अधिकारी भी पहुंचे. अब राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने भी घटनास्थल पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम खुद ही फैक्ट फाइंड करने आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भी पीड़ित या उनके परिवार आगे नहीं आ रहे हैं. यह दुख की बात है. वो आगे आएं तो हम भी उनकी मदद करेंगे.

Advertisement

घटनास्थल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, मैं यहां खुद ही तथ्य-खोजने के लिए आई हूं और प्रशासन से बात कर रही हूं। अगर मुझे लगता है कि प्रशासन की रिपोर्ट में कुछ कमी है, तो हम (NCW) खुद तथ्य-खोज करेंगे। 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है। यह दुखद है कि महिलाएं बोलने के लिए आगे नहीं आ रही हैं… कहतीं हैं कि सेवा में चले गए तो चले गए. परिवार वाले भी यही कह रहे हैं.

उन्होंने कहा, आप अशिक्षा के स्तर की कल्पना कर सकते हैं कि अब भी परिवार आगे नहीं आ रहे हैं…” जबकि इतना सब कुछ हो गया है. मैंने भी कुछ लोगों से बात की तो वो बोलते हैं कि हम तो दस साल से सेवा कर रहे थे. बहुत मुश्किल है इनको आगे लाकर शिकायत कराना. आगे आएं, शिकायत करें, तो हम भी उनके साथ खड़े होंगे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा भक्त सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे। भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में अब तक 121 लोगों के मारे जाने की सूचना है.

यह भी पढ़ें : Cricket News : ICC T-20 रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *