Advertisement

बिहारः नीतीश का अतिपिछड़ा प्रेम सिर्फ झूठा प्यार- हरि सहनी

Hari Sehani to Nitish

Hari Sehani to Nitish

Share
Advertisement

Hari Sehani to Nitish: बिहार में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनका अति पिछड़ा प्रेम महज झूठा प्रेम है। उनके पर्चे और भाषणों में जो अति पिछड़ा प्रेम झलकता है। उनके कार्य उसके बिल्कुल विपरीत हैं।

Advertisement

Hari Sehani to Nitish:  तालाब आवंटन का उठाया मुद्दा

हरि सहनी ने कहा पहले प्रांत के तालाब सोसायटी को दिए जाते थे। इसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष और सेक्रेटरी उन तालाबों को सोसायटी के मेंबर्स को देते हैं। मेंबर्स निषाद समाज के लोग ही होते हैं इसलिए सहूलियत रहती थी।

Hari Sehani to Nitish: ‘पहले विरोध के चलते रुका था ओपन डाक’

उन्होंने आरोप लगाया कि आज से तीन महीने पहले नीतीश सरकार ने तालाब आवंटन के लिए ओपन डाक का फैसला लिया। इसका बीजेपी, निषाद समाज, मछुआरों ने विरोध किया। तकरीबन 5000 लोगों ने पानी में खड़े रहकर विरोध जताया। उस वक्त सरकार को ओपन डाक रोकना पड़ा।

Hari Sehani to Nitish: ‘फिर से ओपन डाक कराने जा रही सरकार’

हरि सहनी ने कहा अब फिर से नीतीश कुमार मोतिहारी में सात प्रखंड़ों के तालाबों का ओपन डाक कराने जा रहे हैं। अभी ये ओपन डाक केवल निषादों के बीच होगा लेकिन सरकार की यह नीति निषादों को सड़क पर ला देगी।

Hari Sehani to Nitish:  बोले, सरकार के इस कदम से सड़क पर आ जाएंगे निषाद

उन्होंने कहा, पहले जब सोसायटी के माध्यम से तालाब आवंटन होता था तो तालाब की कीमत से महज 15 प्रतिशत ऊपर रकम देकर तालाब मिल जाता था लेकिन अब खुली बोली लगने से रेट बढ़ेगा। इससे सरकारी राजस्व में फायदा होगा लेकिन रेट ज्यादा होने से निषाद सड़क पर आ जाएगा। वह बोले नीतीश का अतिपिछड़ा प्रेम महज झूठा प्रेम है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी की विकास में रुचि नहीं- ललन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *