Advertisement

Bihar: गंगा रिवर फ्रंट पर दिखेगी बिहारी संस्कृति की झलक

Ganga River Front

होने वाले निर्माण का नक्शा।

Share
Advertisement

Ganga River Front: पटना में गंगा पथ पर दीघा से लेकर AN सिन्हा पथ तक बिहार संस्कृति की झलक नजर आएगी। यह निर्णय सोमवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 29वीं बैठक में लिया गया। स्मार्ट सिटी परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पटना स्मार्ट सिटी के चेयरमैन संतोष कुमार मल्ल ने की।

Advertisement

Ganga River Front: इतिहास की झलक भी आएगी नजर

बैठक में बताया गया कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत गंगा पथ का विकास दीघा गोलंबर से लेकर एएन सिन्हा के पास तक किया जाना है। जिसमें हाई मास्ट तिरंगा 100 फुट, यक्षिणी 40 फुट और लंदन आई के तर्ज पर पटना आई बनाया जाएगा। पूरे गंगा पथ पर इतिहास और सांस्कृतिक झलकियाँ स्कल्पचर के माध्यम से दर्शाई जाएंगी।

मल्टी लेवल कार पार्किंग की व्यवस्था

मौर्या लोक परिसर में ऑटोमेटेड मल्टी लेवल कार पार्किंग तैयार की जाएगी। इस ऑटोमेटेड पार्किंग में लगभग 150 कार पार्किंग की व्यवस्था होगी। ये बिहार का प्रथम स्वचालित कार पार्किंग होगी। इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है।

तालाब, प्रार्थना कक्ष का भी निर्माण

पटना स्मार्ट सिटी द्वारा बांस घाट पर शवदाहगृह का निर्माण होगा। इस शवदाह गृह में दो विद्युत और 8 पारंपरिक शवदाह गृह होंगे। यहाँ तालाब, प्रार्थना कक्ष, ग्रीनरी और शवदाह गृह से संबंधित वेंडिंग जोन का भी निर्माण किया जाना है। गौरतलब है कि इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है।

लगेंगे वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड

पूरे पटना शहर में सूचनाओं एवं जन जनजागरूकता के लिए 50 स्थलों पर VMD (वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड) लगाए जाएंगे। इस VMD के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी को आर्थिक लाभ भी होगा। आमजन अपने प्रचार प्रसार के लिए इस पर विज्ञापन दे सकते हैं।

महापौर और प्रबंध निदेशक सहित ये रहे मौजूद

बैठक में महापौर सीता साहू , प्रबंध निदेशक बुडको धर्मेन्द्र कुमार, प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी अनिमेष कुमार पराशर एवं अपर सचिव नगर विकास आवास विभाग सुनील कुमार यादव एवं पटना स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: केसरिया में पर्यटकीय सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे सीएम नीतीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *