Advertisement

ED की कार्रवाई पर भड़के CM केजरीवाल, बोले – ‘पूरी संपत्ति एक नंबर…’

Share
Advertisement

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी और कुछ अन्य की 52 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क करने की जानकारी दी। इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा कि ईडी ने अनंतिम रूप से रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की है। दिल्ली शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसौदिया, अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा ​​और अन्य से जुड़े 52.24 करोड़ रुपये। मामले में अब कुल कुर्की रु. 128.78 करोड़।

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

वहीं इसको लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। आम आदमी पार्टी और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। आम आदमी पार्टी बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगा रही है। ईडी की ओर से यह जानकारी सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया को बदनाम करने की बात कही, उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में बताया कि जांच एजेंसी ने जो संपत्ति जब्त की है वो साल 2018 से पहले की है, जिस वक्त आबकारी नीति नहीं बनाई गई थी। सीएम ने लिखा ‘आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गयी। ED ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात ये रहे। टोटल 80 लाख की संपत्ति ज़ब्त की है, वो भी 2018 के पहले की, जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी। पूरी संपत्ति एक नंबर की है। Declared’

सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत जैसे महान देश का ऐसा प्रधान मंत्री मिलेगा जो इस तरह खुले आम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को ख़त्म करने की कोशिश करेगा। असली भ्रष्टाचारी कौन हैं, ये आप भी जानते हैं। हिम्मत है तो उन्हें पकड़ कर दिखाइये।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *