Advertisement

JEE-NEET पास करने वाले छात्रों से CM केजरीवाल ने किया संवाद, बताया शिक्षा का महत्व

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार का शिक्षा मॉडल वैश्विक स्तर पर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आपको बता दें कि इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्रों ने जेईई और नीट की परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन किया। इन परीक्षाओं के परिणाम पिछले सालों की तुलना में काफी शानदार रहे। आज यानी शनिवार (8 जुलाई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने JEE-NEET परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्रों से चर्चा की। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में छात्रों से संवाद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा जब तक इस देश के हर बच्चे को अच्छी और बराबरी की शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक देस तरक्की नहीं कर सकता। सीएम ने कहा हम शिक्षा का महत्व समझते हैं। हम मानते हैं कि शिक्षा के बिना कोई देश तरक्की नहीं कर सकता। अगर देश को तरक्की करनी है तो शिक्षा देनी पड़ेगी। 2013-14 में जब सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ते थे, उस वक्त ऐसा लगता था कि सरकारी स्कूल में बच्चों का कोई भविष्य नहीं है। लेकिन आज प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले उन बच्चों से मिला जिन्होंने इस साल NEET/JEE की परीक्षा पास की है। इनमें से कुछ बच्चे अब डॉक्टर बनेंगे, कुछ इंजीनियर बनेंगे। सभी बच्चों में ज़बरदस्त आत्मविश्वास दिखा। उनके पैरेंट्स के चेहरे पर ख़ुशी दिखी। ये सभी बच्चे देश का भविष्य हैं, यही बच्चे अपनी प्रतिभा से भविष्य में दिल्ली और देश का नाम रोशन करेंगे।’

सरकारी स्कूल के छात्रों ने किया कमाल

बता दें कि 18 जून को जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें राजधानी के सरकारी स्कूल के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। जेईई मेंस (Joint Entrance Examination) और जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम पिछले सालों की तुलना में दोगुना रहा। इस साल जेईई मेंस में 720 छात्र और जेईई एडवांस्ड में 104 छात्र पास हुए हैं।

NEET में भी दिखा जलवा


राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 13 जून को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परिक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी NEET का रिजल्ट जारी किया था। NEET परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जलवा देखने को मिला। आपको बता दें कि साल 2020 में 569 छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की थी। 2021 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। साल 2022 में 648 छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की थी और इस साल 2023 में 1074 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *