Advertisement

Bihar: प्रधानाध्यापिका पर छात्राओं की बेरहमी से पिटाई आरोप

Complain of Head Teacher

Complain of Head Teacher

Share
Advertisement

Complain of Head Teacher: बगहा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरवल की प्रिंसिपल पर छात्राओं ने बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है। छात्राएं रोते हुए पंचायत की मुखिया के पास पहुंची। जिसके बाद पीड़ित छात्राओं ने आपबीती सुनाई। मुखिया सकीना खातून ने फ़ौरन इसकी सूचना बगहा 2 बीडीओ जय राम चौरसिया को दी। मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Advertisement

मुखिया से की गई शिकायत

दरअसल बगहा 2 प्रखंड के नरवल बोरवल पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल में छात्राओं की डंडे से पिटाई की घटना का आरोप है। जिसके बाद शिकायत पर मुखिया भी गंभीर हुईं। मुखिया ने बगहा दो BDO व शिक्षा पदाधिकारी से शिफ़ारिश कर इस पर रोक लगाने के साथ पठन-पाठन सुचारु रूप से करवाने का अनुरोध किया है।

नहीं हो सकी प्रधानाध्यापिका से बात

शिकायतकर्ता छात्राओं में नेहा कुमारी, तमन्ना खातून, सोनी व अन्य शामिल हैं। आरोप है की क्लास रूम से बाहर किताब या बस्ता व बैग लाने के अलावा शौचालय जाने पर हेड मैम सीमा इन छात्राओं की डंडे से अक्सर पिटाई करती हैं। इतना ही नहीं हेयर बेल्ट लगाकर जो छात्रा गलती से स्कूल आ गईं तो फ़िर उसको भी दंडित किया जाता है। इस मामले में प्रधानाध्यापक सीमा कुमारी का पक्ष नहीं मिल सका है।

‘जांच कर की जाएगी कार्रवाई’

बगहा 2 बीडीओ जय राम चौरसिया ने कहा है कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें की बरवल मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक सीमा कुमारी पर दर्जनों छात्राओं ने बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाते हुए मुखिया समेत प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

रिपोर्टः परवेज आलम, संवाददाता, बगहा, बिहार

यह भी पढ़ें:  आरजेडी ने विधायकों को किया ‘नजरबंद’, नीरज सिंह बोले… ‘जो डर गया सो मर गया’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *