Advertisement

UP: भाजपा प्रत्याशी रविकिशन के पक्ष में CM योगी ने किया रोड शो

CM Yogi Road Show

CM Yogi Road Show

Share
Advertisement

CM Yogi Road Show: गोरखपुर महानगर के सबसे व्यस्त तीन किलोमीटर के दायरे में सीएम योगी और सांसद पद के भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने एक रोड शो किया. इस दौरान ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा, डमरू, तुरही के धुनों के बीच प्रभु श्रीराम, पीएम मोदी, सीएम योगी के नाम के खूब नारे लगे.  इस दौरान आगे-पीछे जोश से लबरेज भारी भीड़ रही और बीच में रथ पर सवार सीएम योगी और रविकिशन।

Advertisement

बुधवार को सीएम योगी शाम को गोरखपुर महानगर में रोड शो करने पहुंचे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रोड शो टाउनहाल तिराहे से शुरू होकर विजय चौराहे पर संपन्न हुआ. रोड शो 51 वेदपाठी विद्यार्थियों के शंखनाद से प्रारंभ हुआ। करीब तीन किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो का 41 स्थानों पर विभिन्न व्यापारिक व सांस्कृतिक संगठनों के लोगों व आम नागरिकों ने फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान फरूवाही लोकनृत्य से देसज लोकनृत्य भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। जनसैलाब ऐसा कि कहीं तिल रखने की जगह नजर नहीं आ रही थी। उधर रथ पर सवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद-प्रत्याशी रविकिशन व महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव रहे। सीएम हाथ जोड़कर, मुस्कुराते हुए, अंगुलियों से विजय चिह्न बनाते हुए, जनता पर अपनी तरफ से भी फूल बरसाते हुए सबका अभिवादन स्वीकार करते रहे।

फूलों से पट गया रोड शो का रूट

पुष्पवर्षा की स्थिति यह थी कि जिस स्थान से रोड शो आगे बढ़ता, वहां की सड़क फूलों से पटी दिखाई पड़ रही थी। कई स्थानों पर महिलाओं के समूह ने सीएम योगी की आरती भी उतारी। रोड शो के दौरान जय श्रीराम, जो राम को लाए हैं-हम उनको लाएंगे, एक ही नारा एक ही नाम, मोदी-योगी जय श्रीराम, रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर, फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार, गोरखपुर का एक मिशन रविकिशन -रविकिशन के नारे लगे। जगह-जगह सांस्कृतिक दल के कलाकारों की प्रस्तुतियां, झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

भगवामय हुआ शहर

सीएम योगी के रोड शो में शहर पूरी तरह भगवामय हो गया। टाउनहाल से लेकर विजय चौक तक, जिधर देखो उधर भगवा ही भगवा नजर आ रहा था। लोगों के सिर पर भगवा टोपी, पगड़ी, तो हाथ में भगवा या भाजपा का झंडा। रोड शो में कोई पूरी तरह भगवा वस्त्र पहने हुए था ता कोई गले में भगवा पटका डालकर झूमते हुए, नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहा था। उधर पूरे रोड शो के दौरान सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे। रास्ते में पड़ने वाले घरों की छतों पर उमड़े. लोग सीएम योगी के ऊपर फूल बरसा रहे थे।

अल्पसंख्यक समाज की भी रही सहभागिता

रोड शो में बड़ी भागीदारी अल्पसंख्यक समाज के लोगों की भी रही। रास्ते में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों और दुकानों से फूल बरसा कर सीएम के रोड शो का स्वागत किया। घरों की छतों से कई मुस्लिम महिलाओं ने इस रोड शो की वीडियो बनाई और फोटो भी खींचे। रोड शो का रूट टाउनहाल, घोष कंपनी, माया बाजार, रेती चौक, नखास चौक, बक्शीपुर चौक, आर्यनगर होते हुए विजय चौक रहा. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रविकिशन की धर्मपत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी रीवा किशन, पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: खेती की हर चीज पर GST की मार खा रहा किसान- प्रियंका गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *