Advertisement

बीजेपी प्रेस कान्फ्रेंसः जातिगत जनगणना का समर्थन भी और उस पर सवाल भी

BJP press conference

BJP press conference

Share
Advertisement

Bjp Press Conference: बिहार में भाजपाइयों ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना का एक ओर समर्थन किया तो वहीं उसमें कमियां भी गिनाईं। इस दौरान सम्राट चौधरी और नेता विरोधी दल के विजय कुमार सिंह ने कई सवाल उठाए।

Advertisement

भाजपा ने किया था समर्थन, आरजेडी लूट रही वाहवाही- विजय सिन्हा

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए हमारी पार्टी ने जातिगत जनगणना का पूरा समर्थन किया था। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद इसमें श्रेय लेने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। आज वह वाह वाही लूट रहे हैं। सर्वदलीय बैठक में भाजपा हिस्सा लेगी।

Bjp Press Conference: ‘सर्वे से कैसे पता चलेगा कि कौन किस जाति का’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक ओर जहां जातिगत जनगणना का समर्थन किया तो वहीं इसके तरीकों पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि कई जातियों की संख्या कम बताई गई है। कौन किस जाति का है यह सर्वे में कैसे पता चलेगा। मंडल कमीशन के रिपोर्ट को भी UPA(यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलाइंस) ने दर किनार करने का काम किया था।

Bjp Press Conference: ‘अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम एनडीए ने किया’

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पंचायती राज्य में अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम एनडीए सरकार ने किया। नीतीश कुमार बिहार में जातीय समीकरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जातीय समीकरण तो बताया गया मगर आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट का क्या हुआ। 2023 में इतनी अशुद्ध रिपोर्ट क्यों जारी की गई।

लालू और नीतीश में दम हो तो गद्दी पर बिठाएं अतिपिछड़ा- सम्राट चौधरी

आगे उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू में अगर दम है तो अपनी गद्दी छोड़कर अति पिछड़े को बिहार की गद्दी पर बिठाएं। आरक्षण के दायरे के बढ़ने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा केंद्र ने आयोग का गठन किया है आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर फैसला होगा।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: क्रूरताः घरेलू विवाद में चाची ने मासूम के साथ किया ये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें