Advertisement

बिहारः बीडीओ बाबू की लव, सेक्स और धोखे की कहानी

प्यार में धोखा।

प्यार में धोखा।

Share
Advertisement

बिहार में एक अफसर बाबू की लव, सेक्स और धोखे की कहानी समाने आई है। सप्लाई इंस्पेक्टर के बाद BPSC की परीक्षा पास कर बीडीओ(Block Development officer) बने इन साहब पर एक युवती से दो सालों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो लेवल मैच न होने की बात कहकर शादी से पल्ला झाड़ लिया। मामले की शिकायत पीड़ित ने सीएम से लेकर डीएम तक और महिला आयोग में की है।

Advertisement

युवती को था शादी का भरोसा

आरोपी अधिकारी की तैनाती मधुबनी जिले के राजनगर में है। वहीं पीड़ित युवती भी सरकारी कर्मी है। युवती ने सुबूत दिखाते हुए बताया कि जब तक ये सप्लाई इंस्पेक्टर थे तब तक प्यार का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दोनों एक ही जाति से हैं तो युवती को शादी की बात का भरोसा था। आरोप है कि 2017 में हुई पहली मुलाकात पहले प्यार में बदली, फिर बात काफी आगे बढ़ गई। लगभग दो साल तक तक ऐसा ही चलता रहा। जब भी पीड़ित शादी की बात करती तो वह बात को घुमाकर फिजिकल रिलेशन पर ले आता।

शादी का बनाया दवाब तो कर दिया नंबर ब्लॉक

पीड़िता का कहना है कि चार पांच घंटे हर दिन बात होती थी, लेकिन जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी बीडीओ ने उसका नंबर ही ब्लॉक कर दिया। आरोपी के घर वाले और रिश्तेदार भी शिकायत वापस लेने के लिए धमका रहे हैं।

21 को सुने जाएंगे दोनों पक्ष

मामले को लेकर बिहार राज्य महिला आयोग, पटना की अध्यक्ष अश्वमेध देवी ने कहा कि मधुबनी बीडीओ के खिलाफ 2 साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है। इसे लेकर बिहार राज्य महिला आयोग ने दोनों पक्ष को सुनवाई के लिए 21 सितंबर की तारीख दी है।

ये भी पढ़ेःवापस जाकर शुरू करेंगे I.N.D.I.A. गठबंधन पर काम- लालू प्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *