Advertisement

Bareilly News: बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ेगा भारी, देना होगा इतने हजार का जुर्माना

Share
Advertisement

Bareilly News: बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़क पर जानबूझकर कानफोड़ू आवाज निकालना अब महंगा पड़ सकता है। बरेली में पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। शहर में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ महाअभियान छेड़ा है। पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों पर अभियान चलाकर बुलेट वाहनों चेकिंग कर चालान कर रही है। कर्कश आवाज वाले साइलेंसरों का उपयोग आजकल के युवा अपने बुलेट वाहन में कर लोगों को डराते हैं। पुलिस ने अभियान चलाकर शुरु कार्रवाई की।

Advertisement

हजारों रुपए लगाकर बुलेट व बाइकों को मॉडिफाइड करा कर साइलेंसर लगवाना अब भारी पड़ जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ऐसी बाइक पर 10 हजार रुपए तक चालान कर रही है। जिसको लेकर शहर में जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब तक मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर फर्राटा भरते आ रहे लोगों की जेब कभी भी ढीली हो सकती है।

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के आदेश के बाद शहर के प्रमुख चौराहे पटेल चौक सेटेलाइट चौराहा समय कई जगह अभियान चलाया गया। इस दौरान साइलेंसर लगे वाहनों का जमकर चालान भी हुआ। जिन पर 10 हजार तक का जुर्माना डाला गया और आगे से हिदायत दी गई कि वह लोग अपनी बाइक से साइलेंसर को हटवालें।

ट्रेफिक पुलिस की मशीन के मुताबिक अगर किसी साइलेंसर की हवा 100 तक आती है तो उसका चालान 10 हजार का होगा। यह अभियान कई दिन से लगातार चल रहा है। आज शहर के पटेल चौक पर कई वाहनों का चालान किया गया।

ये भी पढ़ें: अंतिम यात्रा पर Parkash Singh Badal, भावुक कर देगी तस्वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *