Advertisement

Bihar: घने कोहरे की वजह से ट्रक और बस में भिड़ंत, एक की मौत

Accident in Gopalganj

Accident in Gopalganj

Share
Advertisement

Accident in Gopalganj: गोपालगंज में घने कोहरे की वजह से यात्रियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

Accident in Gopalganj: जिगना रेलवे ढाला के समीप हुआ हादसा

घटना मीरगंज थाना के जिगना रेलवे ढाला के समीप एनएच 531 की है। मृतक ट्रक ड्राइवर का नाम सुजीत कुमार है। यह जहानाबाद जिले का रहने वाला था। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बताया जाता है कि यात्रियों से भरी यासमीन राज बस गोपालगंज से सिवान के लिए जा रही थी। घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी थी। जिसकी वजह से मीरगंज में एनएच 531 पर गया से आ रहा एक मिनी ट्रक बस से टकरा गया।

तकरीबन एक दर्जन लोग घायल

हादसे में मिनी ट्रक ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि यात्रियों से भरी बस में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस रमेश राम ने बताया कि वर्तमान में आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

यातायात रहा बाधित

उन्होंने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। और एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हादसे की वजह से सिवान -मीरगंज पथ घंटों यातायात बाधित रहा। बहरहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और बाधित यातायात को फिर से चालू कर दिया गया है।

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा जितनी जल्दी हो उतना अच्छा- विजय कुमार चौधरी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *