ऑटो और ई-रिक्शा में टक्कर, दस जख्मी, एक की मौत

Accident in Banka

Accident in Banka

Share

Accident in Banka: बांका के अमरपुर-कजरैली मुख्य मार्ग में रविवार की शाम डुमरामा उच्च विद्यालय के समीप ओवरटेक करने के दौरान ऑटो एवं ई रिक्शा की भिड़ंत हो गई। हादसे में दस लोग जख्मी हो गए। इसमें गंभीर रूप से जख्मी एक महिला की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Accident in Banka: गंभीर घायलों को भागलपुर किया था रेफर

मृतका भागलपुर जिला के बाथ थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गिरिधरपुर निवासी बद्री ठाकुर की पत्नी ज्ञानी देवी थी। जख्मी ईटहरी गांव की रंजू देवी, आरब कुमार मंडल, नीलू देवी, विद्या देवी, छाया देवी, मौसम देवी, ओटो चालक ईटहरी गांव के ही रोहित यादव, गोपालपुर गांव की सुनैना देवी एवं कटहरा गांव की बुधिया देवी का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी ज्ञानी देवी, बुधिया देवी एवं ओटो चालक रोहित यादव भागलपुर रेफर किया था।

Accident in Banka: ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

घायलों ने बताया कि ईटहरी गांव से सभी लोग ओटो से भागलपुर के बरारी घाट गंगा स्नान करने गए थे। यहां से घर लौटने के क्रम में डुमरामा उच्च विद्यालय के समीप ओवरटेक करने के दौरान ओटो और ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इसमें ओटो एवं ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला।

Accident in Banka: शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई- थानाध्यक्ष

प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। एक महिला की मौत हुई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर सड़क हादसाः चार की मौत, दो गंभीर घायल

अन्य खबरें