Punjab

पंजाब के विभिन्न शहरों में अब अत्याधुनिक तरीके से होगी साफ-सफाई, जल्द विदेशों से खरीदी जाएगी मशीनें

पंजाब सरकार राज्य में विकास कार्यों को तेजी से लोगों तक पहुंचाने में जुटी हुई है। बता दें पंजाब में भी अब विदेशों की तर्ज पर GPS सिस्टम से लैस आधुनिक हाईटेक मशीनों से सड़कों की सफाई की जाएगी। इसी के साथ पंजाब हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी कि (पुडा) राज्य में पहली बार मशीनों की खरीद कर निकाय विभाग को सौंपा जाएगा। वहीं इन मशीनों के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी भी स्थानीय निकाय विभाग को ही दी जाएगी।

आधुनिक मशीनों से होगी शहरों की सफाई

बता दें राज्य में पुडा की ओर से कुछ शहरी इकाइयों में सड़कों की सफाई के लिए आधुनिक मशीनों की खरीद के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जहां पहले चरण में ट्रायल के आधार पर चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली को चुना गया है, जहां हाईटेक मशीनों से शहर की सड़कों की सफाई की जाएगी। इसी के साथ यह प्रयोग सफल रहा तो पंजाब के अन्य बड़े शहरों में भी इस तरह की मशीनें लगाई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button