Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Stampede in MahaKumbh : बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में भगदड़ मच गया था। मौनि अमावस्या के दिए हुए इस हादसे में अलग-अलग राज्यों के 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई श्रद्धालु घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई अन्य नेताओं ने दुख जाहिर किया है।

हम सब के लिए दुखद बात- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बीते दिन प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर घटित दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी जी के अतिरिक्त प्रदेश के दो अन्य श्रद्धालुओं का भी असमय काल-कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। तीनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त, नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद की जा रही है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

इससे पहले सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मुख्य सचिव और रीवा मंडल के कमिश्नर को फोन कर के कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए थे। सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ से लौटने वाले मध्य प्रदेश के लोगों के लिए सुरक्षित यात्रा, आवास और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया था। बता दें कि सीएम मोहन यादव स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राज्य में अपनी टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- प्रयागराज महाकुंभ में हादसे की खबर बेहद दुखद है। इस घटना में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई, मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके साथ हमारी संवेदनाएं हैं। जो घायल हुए उन्हें जल्द स्वास्थ प्राप्त हो, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

पुष्कर धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में जानहानि के समाचार से व्यथित हूँ। जिन्होंने अपनी जान गंवाई उन श्रद्धालुओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हो एसी ईश्वर से प्रार्थना।

भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में हुई जनहानि का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी रहे उपस्थित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button