Sonbhadra: परिजनों ने लगाया आरोप, इलाज में लापरवाही से हुई अधेड़ महिला की मौत

Sonbhadra: परिजनों ने लगाया आरोप, इलाज में लापरवाही से हुई अधेड़ महिला की मौत
Sonbhadra: सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुसौली में स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया। वहीं निजी अस्पताल में हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवारीजनों को समझाया और लिखित तहरीर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शान्त हुए। वही परिजनों का कहना है कि उसके मरीज को पित्त की थैली में पथरी थी। जिसका ऑपरेशन सोमवार को हुआ , आज शाम को अचानक मरीज की तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गयी।
परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा
सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकछोर गांव निवासी लीलावती देवी पत्नी चुन्नीलाल 55 वर्ष जिनका बीते सोमवार को पीड़ित अपने मरीज को पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराया था, जिसके लिए हजारों रुपया अस्पताल संचालक द्वारा लिया गया और आज देर शाम डॉक्टरों ने मरीज को मृत्यु घोषित कर दिया। वही इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल संचालक के लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर के लापरवाही पर मुकदमा दर्ज करने व मुआवजा देने की बात करते हुए हंगामा किया।
अस्पताल संचालक से की मुआवजे की मांग
पीड़ित परिजनों ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही से उसके मरीज की मौत हुई है, इसलिए अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और अस्पताल संचालक द्वारा मुआवजा दिया जाए. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की फोन द्वारा मामले की सूचना मिली है. जानकारी में है अगर मृतक के परिजन द्वारा हमारे पास लिखित एप्लीकेशन दिया जाएगा तो निश्चित जॉच कराकर कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट- सतेंद्र मिश्रा, सोनभद्र
ये भी पढ़ें- UP: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे पर लगाया दांव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप