Raveena tandon की बेटी राशा के साथ हुआ कुछ ऐसा, गुस्साईं एक्ट्रेस बोलीं- बच्चों संग ऐसा मत कीजिए

Share

हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन(Raveena tandon) को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा। अपने इस खास पल में वह बेटी राशा और बेटे रणबीर थडानी को साथ लेकर पहुंचीं। मुंबई एयरपोर्ट पर रवीना टंडन अवॉर्ड हाथ में थामे नजर आईं। इस दौरान उनके बच्चे भी नजर आए। इस बीच कुछ फैंस भी रवीना को देख तुरंत सेल्फी लेने आ धमके। भीड़ ने बिटिया राशा को धक्का मार दिया, जिसे देख एक्ट्रेस नाराज हो गईं।

रवीना बोलीं- बच्चों को धक्का मत दीजिए

रवीना टंडन (Raveena Tondon) को देख आसपास मौजूद फैंस की भीड़ जमा हो गई। कुछ ने एक्ट्रेस के साथ फोटोज क्लिक करवाई। वहीं रवीना भी जमकर फैंस को समय देती नजर आईं। मगर वह नाराज तब हुईं जब उनके बच्चों के साथ फैंस ने धक्का मुक्की की। जी हां, फोटोज लेने के चक्कर में बेटी राशा को धक्का लग गया जिससे वह खासा दुखी हुईं। उन्होंने साफ कहा कि प्लीज बच्चों को धक्का मत दीजिए।

ये भी पढ़ें: Akshara Singh ने एमएमएस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘फांसी लगा लूं…’