
मॉस्को: रूस के एक शहर की एक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। 6 लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि हमलावर इसी यूनिवर्सिटी का छात्र है और उसे हिरासत में लिए जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए जाते वक़्त हमलावर घायल हुआ है।
बीबीसी के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला स्थानीय समय अनुसार सुबह 11 बजे हुआ, जब एक हथियारबंद व्यक्ति परम यूनिवर्सिटी के कैंपस में दाख़िल हुआ और गोलीबारी शुरू कर दी।
हमले के बाद कुछ छात्रों और अध्यापकों ने ख़ुद को बचाने के लिए बिल्डिंग में बंद कर लिया।
घटनास्थल पर एक मोबाइल फ़ोन से फ़िल्माए गए वीडियो में कुछ लोग खिड़की से कूदते हुए भी देखा जा सकता है।