मनोरंजन

शर्लिन चोपड़ा और साजिद खान में कभी था गहरा इश्क़ ! इस हसीना की वजह से आ गईं दूरियां, अब बन गए जानी दुश्मन

कहतें हैं न जब किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट खाता है। इन दिनों ऐसा ही कुछ हाल होता दिख रहा है मशहूर फिल्ममेकर साजिद खान का बता दें कि चार साल के लंबे अंतराल के बाद उन्होंने वापसी का मन बनाया है, लेकिन कहते हैं न कि पाप का घड़ा जब भर जाता है तब उसका फूटना भी तय माना जाता है।

फिल्म जगत की कई महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने के लिए उनको MeToo का तोहफा कई बार मिल चुका है। अब आपको एक अंदर की बात बतातें हैं ।कभी शर्लिन चोपड़ा के प्यार में पागल हुए साजिद खान की सबसे बड़ी जानी दुश्मन भी अब शर्लिन चोपड़ा ही हैं।

साजिद खान पर आरोप है कि इन्होंने शर्लिन चोपड़ा को Film Industry की चमक-धमक वाली दुनिया में चमकाने का वादा किया था लेकिन हसीनाओं की हव में दिवाने साजिद खान ने शर्लिन चोपड़ा को भी साइडलाइन कर दिया। इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो पूनम पांडे ही जानती हैं, जो कि शर्लिन की परम मित्र हैं। एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने शर्लीन और साजिद की लव एंड हेट रिलेशलशिप के बारे में बताया।

अंदरखाने की बात तो यह तो है कि शर्लिन और साजिद एक दूसरे से बेहद प्यार किया करते थे। हालाँकि जब ये मोहब्बत परवान न चढ़ सकी तो शर्लिन ने Metoo की आड़ में साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाकर उनके करियर और ज़िन्दगी का बेड़ा गर्ग करने की ठान ली।

अब ये भी जान लीजिए उन्होंने शर्लिन को क्यों छोड़ा?

पूनम बताती हैं कि साजिद खान श्रीलंका की अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस पर दिल दे बैठे थे। वो भी शर्लिन को बिना किसी जानकारी दिए। फिर क्या था साजिद खान ने मन बना लिया था कि अब तो शर्लिन को धोखा देकर अपने नए प्यार का इजहार करना ही है। किसी ने सही कहा है कि शेर को भी बब्बर शेर मिल ही जाता है, और यहां साजिद को मिल गई शेरनी शर्लीन ने भी शेरनी का रूप अपनाया और साजिद खान की जिंदगी में अपनें मित्रों के साथ मिलकर भूचाल लाने की ठान ली है।

फिर क्या था शर्लिन ने ठान लिया कि अब तो उन्हें खलनायक बनकर साजिद कि जिंदगी में आग लगा ही देनी है। शर्लीन चोपड़ा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिद खान के खिलाफ मुहिम शूरू कर दी।

इस समय साजिद खान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि उन्होंने अब फिर से अपने जीवन में विवादों से हटकर एक नए आयाम को छूने का मन बनाया है, लेकिन उनकी आफत कम नहीं होने वाली है बल्कि बढ़ने वाली है।

बिग बॉस में साजिद के गला का फंदा बनेंगी पूनम पांडे और तनुश्री दत्ता

बड़ी बात ये है जिन्होंने साजिद की पोल खोली थी यानी पूनम पांडे वो भी बिग बॉस में ग्रांड एंट्री मारने की फिराक में हैं वो कहती हैं कि इस वक्त टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ चल रहा है जिसमें वो जाना चाहती हैं।पूनम ने ये भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह वहां स्विमिंग पूल में उतरेंगी और अपना जलवा बिखरेंगी। अब आप समझ लीजिए उनकी स्वीमिंग पुल में एंट्री कहीं साजिद खान के मंसूबों पर पानी न फेर दें ये बात साफ है कि वो शो के दौरान साजिद खान की बखियां जरूर उधेड़ेंगी क्योंकि कहा ये भी जाता है कि  शर्लिन और पूनम बहुत ही गहरी मित्र हैं उधर पूनम पहले ही शर्लिन को घायल नागिन बोल चुकीं हैं अब यो तो आगे आने वाला समय बताएगा कि किस्मत के मारे साजिद खान को कहीं दिन में तारे न दिख जाएं।

इतना ही नहीं अगर पूनम पांडे के प्रहार से बच भी गए तो फिर छोटे पर्दें से लेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकीं तनुश्री साजिद खान की पुंगी बजा देंगी

साजिद के बिग बॉस में रहने पर तनुश्री का दिया तीखा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का भी इस पर रिएक्शन सामने आया है। तनुश्री दत्ता ने एक मीडिया संस्थान को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस पर हैरानगी जताई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “मैं भी हैरान हूं। मैं इस गैर-जिम्मेदारी और जनता पर पड़ने वाले प्रभाव पर स्पीचलेस हूं। मैं बिग बॉस नहीं देखती और मुझे नहीं लगता है कि अब मैं कभी इसे देखूंगी।”

Related Articles

Back to top button