Punjab

डबल इंजन की सरकार लाएगी पंजाब में खुशहाली : गजेंद्र सिंह शेखावत

लुधियाना: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पंजाब प्रदेश परिषद सम्मेलन में सूबे में पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में पंजाब के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सूबे में माफिया को समाप्त करना है, रोजगार लाना है, खुशहाली और मान-सम्मान को लौटाना है तो डबल इंजन की सरकार बनाना एकमात्र मार्ग है। उन्होंने वर्तमान कांग्रेस समेत पूर्ववर्ती सरकारों को राज्य की खस्ताहाल स्थिति के लिए दोषी बताया।

खुशहाली और मान-सम्मान को लौटाना है तो डबल इंजन की सरकार बनाना एकमात्र मार्ग

सूबे के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच अपने संबोधन में शेखावत ने कहा कि अस्सी के दशक में पंजाब आर्थिक दृष्टि से देश का नंबर वन सूबा होता था। 2001 में यह चौथे नंबर पर पहुंच गया, लेकिन आज पिछड़े राज्यों की श्रेणी में आकर 16वें नंबर पर खड़ा हो गया है। पंजाब कर्ज की मार से गुजर रहा है। यहां की सरकारों के कुप्रबंधन के कारण 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज सूबे पर है।

देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी कहीं है तो वो पंजाब में

इसी के साथ सूबे में बढ़ती बेरोजगारी पर शेखावत ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी कहीं है तो वो पंजाब में है, जबकि एक समय यह सूबा सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला राज्य होता था। पंजाब को माफिया, भ्रष्टाचार और खस्ताहाल व्यवस्था से मुक्त कराकर खुशहाली, युवाओं के भविष्य, माता-बहनों की सुरक्षा के लिए डबल इंजन की सरकार बेहद जरूरी है।

कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हम सब मिलकर संगठन की ताकत को बढ़ाएं। हमारे लिए आज कोई राजनीतिक दल चुनौती नहीं है, बल्कि हमारे कार्यकर्ता के लिए समय सबसे बड़ी चुनौती है। हमको 24 घंटे लगातार काम करना पड़ेगा, बिना थके, बिना रुके, बिना डरे और बिना झुके।

Related Articles

Back to top button