Punjabराजनीतिराज्य

पंजाब में बेअदबी का दूसरा मामला, कपूरथला में युवक की पीट-पीटकर हत्या

पंजाब में बेअदबी का दूसरा मामला सामने आया है. अमृतसर के बाद कपूरथला में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बेअदबी की दूसरी घटना शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई थी. कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के लोगों ने कथित तौर पर रविवार सुबह एक गुरुद्वारे से एक युवक को पकड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि युवक को सुबह 4 बजे निशान साहिब (सिख ध्वज) की ‘बेअदबी’ करते देखा गया.

मौके पर पहुंची पुलिस

हालांकि, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस युवक को अपनी हिरासत में ले लिया, लेकिन सिख समूहों ने दबाव डाला कि उससे उनके सामने ही पूछताछ की जाए. स्थानीय लोगों ने पुलिस से हाथापाई के बाद युवक की हत्या कर दी. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी.

अमृतसर में हुई थी पहली घटना

दूसरी ओर, शनिवार रात अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में जिस वक्त गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ चल रहा था, उस वक्त एक शख्स सचखंड के अंदर पहुंचने के बाद जंगला कूदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया और उनके सामने रखी किरपाण को उठाने की कोशिश की, इसी दौरान सेवादारों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी को पकड़ने के बाद गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में उसे SGPC के दफ्तर ले जाया गया. आरोप है कि सेवादारों और भीड़ ने उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.

घटना की जांच की मांग

दोनों घटना के बाद विपक्ष हमलावर हो गया और घटना के खिलाफ निंदा की. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों घटनाओं को साजिश बताया और उन्होंने कहा कि इन दोनों मामलों की जांच होनी चाहिए. पंजाब सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए.

Related Articles

Back to top button