सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर तंज, बोले… लालू प्रसाद को सड़क पर लाने वाले नेता बिहार आए

Samrat and Vijay on Rahul
Samrat and Vijay on Rahul: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार आने पर कटाक्ष किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में आज ऐसे नेता आए हैं जिन्होंने लालू प्रसाद को सड़क पर ला दिया था। सम्राट चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे नेता जिन्होंने लालू जी को मुखिया तक बनने नही दिया। राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस को फाड़ कर लालू जी को सड़क पर ला दिया। एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के बारे में सम्राट ने कहा कि एनडीए के उमीदवार ललन सिंह लाखों मतो से जीतेंगे।
तेजस्वी यादव के पहले चरण चुनाव मे बीजेपी के फ्लॉप होने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तंज किया है. उन्होंने कहा न तो उनके परिवार का एक भी सदस्य जीतेगा और न उनका खाता खुलेगा। यह पूरी तरह से वह लिख लें आखिर कौन सा ऐसा विजन है बिहार को बर्बाद करने वाले बिहार को लूटने वाले दिल्ली में जाकर देश को जाकर लूटेंगे। देश को बर्बाद करेंगे। बिहार की जनता यह गलती नहीं करने जा रही है।
राहुल गांधी के भागलपुर दौरे पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा लोकतंत्र में सबको आने का अधिकार है। और राहुल गांधी जब अपना ही क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं तो दूसरे के क्षेत्र में वह कितना वोट दिला पाएंगे। यह पूरा बिहार और पूरा देश जानता है। मुंगेर लोकसभा खगड़िया लोकसभा दोनों जगह जा रहे हैं और यह बता रहे हैं देश की जनता बिहार की जनता बिहार की बर्बादी करने वाले को कतई फिर से बिहार में अवसर नहीं देगा। मोदी जी की गारंटी पर जनता को पूर्ण विश्वास है और विकसित बिहार बनाने का संकल्प है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार में CM नीतीश समेत दिग्गज नेताओं की चुनावी सभाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप