
S Jaishankar Meets Xi Jinping : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीजिंग में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत की राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मैसेज दिया.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, आज सुबह बीजिंग में अपने साथी SCO विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन उन्हें पहुंचाया. राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के हालिया विकास से अवगत कराया. इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं.
क्षेत्रीय स्थिरता जैसे विषयों पर बातचीत हुई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एस. जयशंकर और शी जिनपिंग के बीच भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में आपसी सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई. विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत नेतृत्व स्तर पर संवाद को बेहद अहम मानता है और उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है.
एक सकारात्मक पहल के रुप में देखा जा रहा
बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते कुछ सालों में सीमा विवाद और व्यापारिक तनाव के बावजूद दोनों देश बातचीत जारी रखने के प्रयास कर रहे हैं. बीजिंग में हुई यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब दोनों देशों के नेताओं के बीच शंघाई सहयोग संगठन (SCO) जैसे बहुपक्षीय मंच पर संवाद को एक सकारात्मक पहल के रुप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर कांच बिछाने की साज़िश निकली झूठी! AAP का कपिल मिश्रा और LG पर बड़ा हमला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप