Chhattisgarh: बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

Road Accident in Rajnandgaon

Road Accident in Rajnandgaon

Share

Road Accident in Rajnandgaon:  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक बड़ा हादसा हो गया. इस सड़क हादसे के बाद वहां अफरा तफऱी का माहौल रहा. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद दिया. घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गाय भी इस ट्रक की चपेट में आ गई. इससे गाय की भी मौत हो गई. घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने रोड जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला.

आपको बता दें कि संस्कार धानी नगरी राजनांदगांव से खैरागढ़ हाईवे मार्ग पर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम तिलाई पर बस का इंतजार करते कुछ यात्री रोड किनारे खड़े थे. इसी दरिम्यान राजनांदगांव की ओर से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इस पर ट्रक यात्रियों को रौंदता हुआ गुजरा. वहीं ट्रक की चपेट में मवेशी भी आ गए.

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही एक मवेशी को भी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे गाय ने भी अपना दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गांव वालों में आक्रोश है. उन्होंने रोड जाम कर दिया. गांव वालों का आरोप था कि आए दिन यहां कोई न कोई सड़क हादसा होता है. प्रशासन इस समस्या के समाधान की सुध नहीं लेता. इस रोड को लोग डेंजर जोन रोड भी कहते हैं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई जारी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

रिपोर्टः विपुल कनैया, संवाददाता, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़

यह भी पढ़ें:UP: हाईकोर्ट से मिली जमानत, बरेली जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें