Bihar: रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर हमला, बोले… ये लोग आतंकवादियों के साथ समझौता करते हैं

Ravishankar Prasad to Channi

Ravishankar Prasad to Channi

Share

Ravishankar Prasad to Channi:  4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले पर सियासत गरमाई हुई है.  इस मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. दरअसल चन्नी ने इस घटना को बीजेपी का चुनावी स्टंट बताया था.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, PM मोदी की सरकार आतंकवादियों के खिलाफ खड़ी रहती है। ये लोग आतंकवादियों के पक्ष में बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने उरी और बालाकोट के बाद सबूत मांगे थे। राहुल गांधी ने कहा था कि शहादत पर ये लोग राजनीति करते हैं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ये लोग आतंकवादियों के साथ समझौता करते हैं. PFI के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं क्योंकि इनको वोट बैंक चाहिए. जिसने ऐसा किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कृपा करके शाहदत का मजाक मत बनाइए.

वहीं इस मुद्दे पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, चुनाव आता है. हमारे जवान शहीद होते हैं और मोदी जी ने सिर्फ लोगों लड़ाने का काम किया है। जो शहीद हुए वह किसके कारण हुए? मोदी जी के कारण हुए हैं। पहले कहां कोई शहीद होता था।

तेजप्रताप के बयान पर जेडीयू के राज्यसभा सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति और घटना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी घटनाएं होती थीं लेकिन जो भी घटना हुई है उसे पर अब एक्शन हुआ है. वहां एक डिफरेंट माहौल शुरू से रहा है.

यह भी पढ़ें: अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगाया तो कांग्रेस करने लगी मुझसे नफरत- राधिका खेड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप