देश के विकास में बाधक है I.N.D.I.A. गठबंधन- रामेश्वर प्रसाद

Rameshwar Attack on Mahagathbandhan
Rameshwar Attack on Mahagathbandhan: रोहतास जिले के डेहरी में भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में I.N.D.I.A. गठबंधन पूरी तरह बाधक है। हालांकि उन्होंने बिहार सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए जातिगत जनगणना के सर्वेक्षण को सही बताया।
Rameshwar Attack on Mahagathbandhan: ‘एनडीए गठबंधन के निर्णय का श्रेय लेना चाहता है महागठबंधन’
इस दौरान उन्होंने कहा की जातिगत जनगणना कराने का निर्णय भाजपा गठबंधन वाली बिहार की एनडीए सरकार में ही लिया गया था। अब इस काम का श्रेय महागठबंधन सरकार लेना चाहती है। अब जरूरत है कि अति पिछड़ों के हाथ में सत्ता की कमान सौंपी जाए।
Rameshwar Attack on Mahagathbandhan: ‘महागठबंधन भी दे अति पिछड़ों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी’
रामेश्वर ने कहा, भाजपा तो इसके पूर्व ही दो-दो बार उपमुख्यमंत्री का पद अति पिछड़ा को दे चुकी है। अब महागठबंधन सरकार को भी अति पिछड़ा को महत्वपूर्ण पद देते हुए मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने कई नेताओं एवं महत्वपूर्ण लोगों द्वारा बिहार में जातीय जनगणना को फर्जी बताने की बात को नकार दिया।
यदि गणना सही न लगे तो उचित फोरम पर रखें अपनी बात- रामेश्वर
उन्होंने कहा, जिन जातियों को लगता है कि उनकी गणना सही नहीं हुई है तो इसके लिए उचित फोरम पर जाकर अपनी बात रखनी चाहिए। यदि तथ्यों में गड़बड़ी पाई जाती है तो सरकार उसमें संशोधन करे।
रिपोर्ट: दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: आज हम संघर्ष करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को संघर्ष नहीं करना पड़ेगा : मुकेश सहनी