Ram Mandir lawyer: राम मंदिर के वकील को अगला राष्ट्रपति बनाने की मांग, पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन
Ram Mandir lawyer:
प्रधानमंत्री मोदी से मध्य प्रदेश के भाजपा लीगल सेल ने राम मंदिर के वकील के. परासरण को देश का अगला राष्ट्रपति बनाने की मांग की है। पीएम मोदी को इसके लिए सेल ने एक (Ram Mandir lawyer) ज्ञापन भी भेज दिया है। आपको बता दें की भाजपा के विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक (Ram Mandir lawyer) अशोक विश्वकर्मा ने यह मांग पीएम मोदी से की है।
You May Also Like
यह भी पढ़ें –http://Expressway Accident : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस-कार में टक्कर, जिंदा जले 5 लोग
सूत्रों के मुताबिक भाजपा लीगल सेल का यह ज्ञापन भोपाल कलेक्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा गया है। इस ज्ञापन के द्वारा भाजपा लीगल सेल ने के. परासरण को राष्ट्रपति बनाने मांग की है और कहा है की इस पर राम भक्तों को बहुत खुशी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं के. परासरण, जिन्होंने कोर्ट में भगवान राम का केस लड़ा था।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप