Punjab

राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर,गोल्डन टेंपल में टेका माथा, जूठे बर्तन धोते आए नज़र

 Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हर दिन कुछ न कुछ नया अंदाज देखने को मिलता रहता है। कभी वे कुली का काम करते नज़र आते है तो कभी पन्चर ठीक करते दिखते है। आज वो अमृतसर के गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

गोल्डन टेंपल में राहुल गांधी ने माथा टेकने के बाद बर्तन धोने की सेवा की। इस दौरान उन्होंने सिर पर नीले रंग का पटका पहना है। उनका यह यह दौरा निजी रखा गया है। इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। जिसे देखते हुए पंजाब के कांग्रेसी नेता उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे।

लेकिन राहुल का ये दौरा उस वक्त हो रहा है जब पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी को लेकर पंजाब कांग्रेस भड़की हुई है। कांग्रेस का कहना है कि सियासी बदला लेने के लिए यह गिरफ्तारी की गई। खैहरा को करीब 8 साल पुराने ड्रग केस में पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: ससुराल वालों ने महिला को पेट्रोल डालकर जलाया, परिवार का आरोप

Related Articles

Back to top button