राहुल गांधी ने की गहलोत सरकार की तारीफ, कहा – नया कानून बनाकर गिग वर्कर्स को अधिकार दिलाया

Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डिलीवरी बॉय के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय स्कूटर चला रहा है और राहुल गांधी पिछले बैठे हैं। इसके कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा कि हम भारत के गरीबों और मेहनतकश लोगों के साथ हमेशा खड़े हैं ताकि उन्हें उनकी तपस्या का फल मिले।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान के 3 लाख से ज़्यादा गिग वर्कर्स को उनका अधिकार और आत्मसम्मान दिलाने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने नया कानून लागू किया है, जो कि भारत का पहला ऐसा कानून है। ये कानून गिग इकॉनमी के श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देगा, करोड़ों युवाओं के लिए भरोसेमंद रोज़गार का आधार बनेगा।

उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं कई गिग वर्कर्स से मिला, कुछ टैक्सी चलाने वाले, तो कुछ डिलीवरी करने वाले – काम में भविष्य अनिश्चित, और सड़कों पर हमेशा रहने के कारण जोखिम भरा भी। एक बात उन सभी ने कही, मेहनत तो वो दिन रात करते हैं मगर उनके पास कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं है, न सरकार उनकी बात सुनती है, और न उनके लिए कोई पक्की योजना लाती है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि कर्नाटक में भी इस पर चर्चा हो रही है, और हाल ही में वहां के बजट में उनके लिए 4 लाख तक की दुघर्टना बीमा की घोषणा की गई। हम ऐसी नीतियां बना रहे हैं जो उनके साथ, उन्हें काम देने वालों की भी सहायता करे। हम भारत के गरीबों और मेहनतकश लोगों के साथ हमेशा खड़े हैं, ताकि उन्हें उनकी तपस्या का फल मिले। हम उनसे जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा कर के दिखा देते हैं। जब हर मेहनती देशवासी को आर्थिक मज़बूती और पूरा अधिकार मिलेगा, तब जुड़ेगा भारत।