अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगाया तो कांग्रेस करने लगी मुझसे नफरत- राधिका खेड़ा

Radhika Khera on Congress

Radhika Khera on Congress

Share

Radhika Khera on Congress: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर जाने और उसके बाद वहां के फोटो और वीडियो पोस्ट करने पर मुझे डांटा गया था. उन्होंने कहा कि मुझसे यह भी सवाल किया गया कि जब चुनावी प्रक्रिया चल रही थी तो आप अयोध्या क्यों गईं.

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा,मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया। महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से करते थे। जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई और वहां से लौटने के बाद मेरा हकीकत से सामना हुआ। मैंने अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगाया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी। जब भी मैंने फोटो या वीडियो पोस्ट किए, मुझे डांटा गया और पूछा गया कि जब चुनाव प्रक्रिया चल रही थी तो मैं अयोध्या क्यों गई.

दरअसल कांग्रेस नेता और प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने पर एक्स पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ। हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।

वहीं राधिका का आरोप था कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता सुशील आनंद शुक्ला ने अपने दो साथियों के साथ रायपुर के पार्टी ऑफिस में उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश की। उन्होंने इस बारे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले पर बोले केएल शर्मा… ‘ये हमारी अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप