Qatar: दोहा में पीएम मोदी का भारतीय प्रवासियों ने किया भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें

Share

Qatar: यूएई के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर पहुंचे। कतर की राजधानी दोहा में प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने मुलाकात की। होटल के बाहर भारतीयों ने उनका स्वागत किया। साथ ही हाथों में तिंरगा लेकर आए लोगों ने भारत माता की जय और मोदी- मोदी के नारे लगाए।  

पीएम मोदी ने होटल के बाहर स्वागत के लिए जुटे लोगों से हाथ मिलाया। कुछ प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी को किताबें भी भेंट कीं। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी लीं।

पीएम मोदी ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री सह विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ बैठक कर द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विस्तार से बात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, भारत कतर के साथ ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। कतर के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत की योजना है।

यूएई सरकार ने अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 20,000 वर्ग मीटर जमीन दी थी। यूएई सरकार ने साल 2015 में उस वक्त ऐलान किया था, जब प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वहां गए थे। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्धाटन किया गया। मंदिर निर्माण में इको-फ्रेंडली तरीके पर जोर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:-Viral Video: विदेश के बाद भारत भी आई यह बीमारी, पट्टा बांध कर सड़कों पर घूम रही महिला, लोगों ने किया ट्रोल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”