Uncategorized

संजीव अरोड़ा ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Punjab : पंजाब के राज्यपाल एवं यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की उपस्थिति में पंजाब राज भवन में समारोह के दौरान संजीव अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने राज्यपाल की अनुमति से समारोह की कार्रवाई संचालित की. शपथ लेने के बाद संजीव अरोड़ा ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिस पर राज्यपाल ने भी हस्ताक्षर किए.

ये रहे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, हरजोत बैंस, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. बलजीत कौर, हरदीप सिंह मुंडियां, महिंदर भगत, डॉ. रवजोत सिंह, बरिंदर गोयल, लालजीत सिंह भुल्लर, लाल चंद कटारूचक, गुरमीत सिंह खुड्डियां तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

समारोह में विभिन्न विधायक, पार्टी नेता, सिविल एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा नव नियुक्त मंत्री के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी में फिर उठी शिवलिंग बनाम फव्वारा बहस! राखी सिंह ने कोर्ट में ठोकी याचिका – जानिए अब क्या होगा सर्वे का सच?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button