Punjab News: घर वापसी तो हुई, लेकिन ज्वाइनिंग में फंसी पेंच

Share

Punjab News: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुटा है। इसी कड़ी में पंजाब में कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखने को मिले रहे है। शुक्रवार को जहां भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा । लेकिन अब उनकी ज्वाइनिंग का विरोध हो रहा है। इन नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल के जरिए कांग्रेस में वापसी की राह तो बना ली, लेकिन अब इनका विरोध होना शुरू हो गया है।

Punjab News: पार्टी को बुलानी पड़ी बैठक

ज्वाइनिंग का विरोध इतना हुआ कि इन नेताओं की ज्वाइनिंग के लिए अब कांग्रेस को बैठक बुलाने की जरूरत पड़ गई है। जिसकी वजह से इन नेताओं की ज्वाइनिंग की आधिकारिक तारीख तय नहीं किया गया हैं.

कई नेता कर रहे हैं विरोध

बता दें कि पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिद्धू, जीत मोहिंदर सिद्धू, गुरप्रीत कांगड़ वो नेता जिन्होंने कांग्रेस में घर वापसी की थी। ये नेता राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल के जरिए पार्टी में वापसी की थी। लेकिन पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा शुरूआत से ही इन नेताओं को वापस के विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Punjab News: BJP नेता मनप्रीत बादल को उच्च न्यायालय से राहत