Punjab: BJP नेता जगमोहन शर्मा पर FIR, कारोबारी पर तानी पिस्तौल, बेटे सहित 7 अज्ञात भी नामजद

Punjab: BJP नेता जगमोहन शर्मा पर FIR, कारोबारी पर तानी पिस्तौल, बेटे सहित 7 अज्ञात भी नामजद
पंजाब के लुधियाना जिले के फोकल प्वाइंट पुलिस स्टेशन में भाजपा नेता जगमोहन शर्मा और उनके बेटे गौरव शर्मा सहित सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जगमोहन शर्मा पर एक कारोबारी से मारपीट का आरोप है। उसने व्यापारी पर बंदूक तान दी। इस विवाद में मौद्रिक लेनदेन शामिल है।
प्रतिवादी ने निकाली बंदूक
शिवम अग्रवाल ने बताया कि उनकी फोकस सी-10 में आत्मा राम मेला राम नाम से फैक्ट्री है। 04 अक्टूबर को वह और उसके पिता प्रमोद कुमार फैक्ट्री कार्यालय में बैठे थे। दोपहर करीब 2.35 बजे आरोपी जगमोहन शर्मा उनके कार्यालय में आया। जगमोहन शर्मा ने उनसे 57 हजार रुपये के चेक के बारे में बात की। उसने उससे कहा कि उसने इसे फैक्ट्री कर्मचारी को भेजा है और रसीद दिखाने पर वह पैसे वापस कर देगा। यह सुनकर जगमोहन को गुस्सा आ गया और उसने अपने पिता प्रमोद के गाल पर तमाचा जड़ दिया। जब उसने उसे रोकने की कोशिश की, तो प्रतिवादी ने बंदूक निकाली और उसके पिता पर तान दी।
कारोबारी को घसीटकर ऑफिस से बाहर निकाला
शिवम के मुताबिक, जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो अचानक उसकी पिस्तौल से पांच गोलियां कारतूस के खोल के साथ गिर गईं। जगमोहन के साथ करीब छह-सात लोग आए, जो उसके पिता प्रमोद को जबरदस्ती ले जाने लगे। आरोपियों ने उसके पिता को ऑफिस से बाहर खींच लिया। शिवम के मुताबिक, उसने शोर मचाया और फैक्ट्री कर्मियों की मदद से अपने पिता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और फैक्ट्री का मुख्य गेट बंद कर दिया।
गौरव ने दी मौत की धमकी
पीड़ित शिवम ने पुलिस को बताया कि आरोपी जगमोहन शर्मा का बेटा गौरव शर्मा अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं, जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 323, 362, 511, 506, 148, 149 और आर्म्स 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Haryana: तेजस चंडीगढ़-नई दिल्ली समय सारिणी तीन साल से लागू, जमीन पर नहीं उतरी ट्रेन