Punjab Election Rally: कांग्रेस की चुनावी रैली में सिद्धू ने पुलिस को कहे अपशब्द, अब DSP ने दिया बयान

NAVJOT SINGH SIDHU

NAVJOT SINGH SIDHU

Share

देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly election) सिर पर है. चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी तेज हो जाती है. ऐसे में नेता अपशब्द कहने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही एक मामला पंजाब में सामने आया है. जहां पर कांग्रेस की चुनावी रैली (congress election rally) में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस को अपशब्द कह डाले.

यह था पूरा मामला

दरअसल, सुल्तानपुर लोधी से विधायक नवतेज चीमा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘’अगर ये विधायक थानेदार पर चिल्ला दे तो उसकी पैंट गीली हो जाती है.

DSP दिलशेर चंदेल ने वीडियो किया जारी

इसके बाद चंडीगढ़ के DSP दिलशेर चंदेल ने एक वीडियो जारी कर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इतना सीनियर नेता ऐसे अपशब्द. यह बहुत ही शर्मनाक है. (DSP DILSHER CHANDEL) डीएसपी दिलशेर चंदेल आगे कहते हैं, यही फोर्स उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करती है. सिद्धू 10 से 20 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घूमते हैं. पुलिस के बिना एक रिक्शा चालक भी इनका कहा नहीं मानता है, इसलिए मैं इस शब्द की घोर निंदा करता हूं और सभी पुलिस बल की तरफ से उनके बयान को लेकर रोष प्रकट करता हूं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *