Delhi NCR

राजधानी दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का कहर, अगले चार दिन तक राहत के आसार नहीं

फटाफट पढ़ें:

  • दिल्ली में AQI 722, हवा हुई और जहरीली
  • 2ग्रैप-3 के बावजूद नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर
  • PM2.5 और PM10 खतरनाक स्तर पर पहुंचे
  • धुंध, कोहरा और ठंडी हवा से बढ़ी परेशानी
  • अगले एक सप्ताह तक राहत की संभावना नहीं

Delhi AQI Today : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है. नवम्बर की ठंड बढ़ने के साथ ही जहरीली हवा ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 722 तक पहुंच गया, जो कि बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है. और सबसे गंभीर “जडर्स” श्रेणी में आता है. यानी राजधानी में ग्रैप-3 के प्रयास भी हवा की गुणवत्ता सुधारने में कारगर साबित नहीं हुए. साथ ही तापमान में गिरावट के कारण धुंध और कोहरे का असर भी बढ़ गया है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह और शाम के समय ठंड और बढ़ेगी. हालांकि, प्रदूषण की घनी हवा से अगले तीन-चार दिन तक कोई राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.

राजधानी में बिगड़ते हालात

राजधानी में बिगड़ते हालात को देखते हुए मंगलवार को ग्रैप-3 लागू किया था. जिसमें कंस्ट्रक्शन पूरी तरह बंद कर दिए गए, इसके लावा डीजल वाहन और बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया. बावजूद इसके बुधवार सुबह AQI 722 पहुंच गया. जोकि हैजडर्स कटेगरी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक PM10 की स्थिति की वजह से AQI नहीं सुधर रहा. PM25 का लेवल 539 और PM10 का 722 पहुंचा है. जो कि फेफड़ों के लिए बेहद खतरनाक है. इसके बाद NO2-46, SO2-18,O3-4 और CO-33 का स्तर थोड़ा राहत देने वाला है. हवा में महीन कण इसे बिल्कुल जहर बना दे रहे.

तीन-चार दिनों तक सुधार की उम्मीद नहीं

दिल्ली के आनन्द बिहार में AQI 412, आलीपुर 415 और बवाना में 436 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है. अब प्रदूषण का असर पूरे दिल्ली-NCR में फैल चुका है. हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण के कण नीचे ही ठहर गए हैं. जिससे अगने तीन-चार दिनों तक हालात में सुधार की संभावना नहीं दिख रही है.

एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. सुबह और शाम के समय धुंध और कोहरे के कारण ठंडक में और इजाफा होगा. हवा की रफ्तार करीब 5 किमी प्रति घंटे रहने से नमी बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए फिलहाल जहरीली हवा से राहत की उम्मीद कम ही है.

यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button