
Punjab Politics: लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी राजनीतिक पार्टी अपने स्तर पर रणनीति बनाना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने पंजाब के सभी ब्लॉक इंचार्ज और सर्किल इंचार्ज के पदों को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है। ख़बर है जल्द ही पार्टी में विस्तार होगा और नए ब्लॉक और सर्किल पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें, इसी साल अगस्त महीने में पार्टी ने पंजाब में तीन लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और नौ जिला प्रभारी की नियुक्ति की थी।
Punjab Politics: जून महीने में संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों पर हुई थी नियुक्ति
इसी साल जून महीने में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की थी। इस कड़ी में पार्टी ने संगठन की जिम्मेदारी कई लोगों को सौंपी थी। पार्टी ने बुधराम को पंजाब का वर्किंग अध्यक्ष घोषित किया था। बता दें, बुधराम आप के पंजाब के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं वह मानसा जिले की बुधलाडा विधानसभा से दूसरी विधायक हैं। वहीं पार्टी की स्टेट यूनिट के अध्यक्ष और मौजूदा सीएम भगवंत मान हैं। मुख्यमंत्री के पास समय की कमी के चलते पार्टी ने वर्किंग अध्यक्ष नियुक्त किया था. इसके साथ ही प्रदेश में चार उपाध्यक्ष, महासचिव और यूथ विंग प्रेसिडेंट की भी घोषणा हुई थी।
ये भी पढ़ें- Cabinet Meeting: पंजाब सरकार ने लिए कई अहम फैसले, मेडिकल कॉलेज समेत कई प्रस्ताव को मिली मंजूरी