सियासत हुई तेज, बंगाल BJP अध्यक्ष रह चुके दिलीप घोष की नड्डा की टीम से छुट्टी

Share

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है। दिलीप घोष की बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष पद से छुट्टी हो गई है। बता दें कि दिलीप घोष बंगाल भाजपा के अध्यक्ष रह चुके थे। दिलीप घोष के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल में पहली बार 18 सीटें जीती थी। लोकसभा चुनाव के बाद दिलीप घोष ने बंगाल की राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखा था। दिलीप घोष को बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। खड़गपुर से बीजेपी सांसद दिलीप घोष 2021 से बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष थे। इस बार केंद्रीय संगठन में फेरबदल में उन्हें बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

बता दें कि वह केंद्रीय नेतृत्व की गुड बुक में हैं। ऐसे में बीजेपी के संगठनात्मक फेरबदल में दिलीप घोष का नाम ना होने को लेकर अफवाहें शुरू हो गई हैं।

दरअसल बताया जा रहा है कि 2024 चुनाव में बीजेपी जिन लोगों को लोकसभा में उम्मीदवार बनाएगी। उन्हें केंद्रीय संगठन में नहीं रखा जाएगा। क्योंकि केंद्रीय संगठन के नेताओं को देशभर में काम करना होता है। लोकसभा में उम्मीदवारों को अपने लोकसभा क्षेत्रों और पार्टी के काम के लिए समय देना होगा।

दिलीप घोष के हटने से अब बीजेपी की अखिल भारतीय कमेटी में बंगाल के प्रतिनिधि सिर्फ अनुपम हाजरा रह गए हैं। पहले की तरह वह अखिल भारतीय सचिव के पद पर हैं। गौरतलब है कि बंगाल के पूर्व पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय इस बार भी अखिल भारतीय महासचिव होंगे। कैलाश विजयवर्गीय का नाम बीजेपी के आठ अहम महासचिव पदों में शामिल है।

ये भी पढ़ें: Goa: रेप के आरोपी की पीड़िता ने कर दी धुलाई, आंख में झोंक दी मिर्च